गुरुवार, 15 सितंबर 2016

बैंक ऑफ इंडिया भिठ्ठामोड़ सीतामढ़ी के कर्मी ने चेक की राशि हड़प ली

परिहार सितामढ़ी(बिहार ) एक मुस्लिम युवक मो मुजफफर अंसारी पिता मो मंजूर अंसारी ( मंजूर अंसारी बी आर सी परिहार में चपरासी हैं )को उसके मालिक ने मजदूरी का 40हजार रूपय का Bearer cheque दिया था जिसको लेकर वह 26-10-15 Bank of India Bhitthamodh गया और भुगतान के लिए के चेक बैंक कर्मी धीरेन्द्र झा को दिया उसने कहा कि अभी बैंक मे पैसा नहीं है डेढ़ घंटा बाद आएं जब तक सीतामढ़ी से पैसा आ जाएगा और चेक अपने पास रखा लिया ।(मो मुजफफर अंसारी ने चेक पर अपना हस्ताक्षर नहीं किया था)
            डेढ़ घंटा बाद जब चेक के भुगतान के लिए गया तो कहने लगा चेक का भुगतान तो दूसरा आदमी ले गया है।बैंक कर्मी धीरेन्द्र झा ने bearar cheque पर किसी से हिंदी में हस्ताक्षर कराकर चेक की राशि का भुगतान लेकर राशि हड़प ली (मुजफफर उरदू में हस्ताक्षर करता है) मुजफफर को बैंक से बाहर कर दिया ।मो मुजफफर ने इस आशय का आवेदन शाखा प्रबंधक और थाने को दिया है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है और न ही राशि का भुगतना मुजफफर को किया गया है।
          सवाल ये पैदा होता है कि जब बैंक मे पैसा नही था तो चेक बैंक कर्मी ने अपने पास रखा क्यों ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें

अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें आप जनों से अपील है कि अगर आप प्रताड़ित किये जा रहे हैं कोई आप पर ज़ुल्म करता है या आ...