बुधवार, 21 सितंबर 2016

बाढ़ सहाय मद के खाद्यान्न के कालाबाजार की आशंका

परिहार (सीतामढी )।परिहार अंचल   कार्यालय के पत्रांक-329 दिनांक-17.7.2010 पत्र के आलोक में प्रखंड के नौ डीलरों को बाढ़ सहाय्य मद के खाद्यान्न का भंडारण हेतु आदेश दिया गया आदेश के अनुसार सभी नौ डीलरों नें 1900 क्विटल खाद्यान्न का उठाव कर खाद्यान्न का भंडारण कर लीया।     
अपर समाहर्त्ता (आ० प्र०)के आदेश ज्ञापांक -866/आ०प्र० दिनांक-31.12.10 दवा्रा निगत आदेश के आलोक मे बाढ़ राहत हेतु उपावंटित भंडारित खाद्यान्न जमा था ।परिहार अंचल कार्यालय के ज्ञापांक-22 दिनांक-07.01.2011का आदेश पत्र निकाला गया कि अविलम्ब राज्य खाद्यान्न निगम सीतामढ़ी मे जमा कर प्राप्ति रसीद कार्यालय मे जमा करे ताकी जिला पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया जा सके ।
किस डीलर के यहा है भंडारित खाद्यान्न 1.गणेश साह,बथुआरा- 100क्वि गेहु 100क्वि चावल। 2.जय नारायण साह,भेड़रहिया-100क्वि गेहु.100क्वि चावल। 3.अब्दुल हई परसा-100क्वि चावल।4.इजहार अहमद लहुरीया-100क्वि गेहु.100क्वि चावल। 5.मथुरा राय बबुरवन-100क्वि गेहु .100क्वि चावल। 6.संजय कुमार राउत महादेवपट्टी-100क्वि गेहु.100क्वि चावल। 7.राकेश प्रसाद यादव जगदर-100क्वि गेहु.100क्वि चावल।8.जितेन्द्र कुमार परिहार उत्तरी-200क्वि गेहु.200क्वि चावल।9.राम चंद्र साह बाया-100क्वि गेहु.100क्वि चावल का उठाव किया था। जिसमे से दो डीलर संजय कुमार राउत महादेवपट्टी  व रामचंद्र साह बाया खाद्यान्न जमा कराया शेष सात डीलर अब भी खाद्यान्न निगल चुके है । जबकी दोबारा अंचल कार्यालय के पत्रांक-462 दिनांक-10.05.2013 को सभी डीलर को पत्र भेजा गया 24घंटा के अंदर जवाब देने को कहा लेकिन कोई डीलर पत्र का सुधी लेना मोनासीब नही समझा और आज तक 1500क्वि खाद्यान्न जमा नही हो सका। श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय मे डीलर राम दरेश राय ने दिनांक-05.05.2015को 1500क्वि खाद्यान्न के संबंध मे आवेदन दिया था ।

विशिष्ट पोस्ट

अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें

अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें आप जनों से अपील है कि अगर आप प्रताड़ित किये जा रहे हैं कोई आप पर ज़ुल्म करता है या आ...