गुरुवार, 16 जनवरी 2025

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी न के बराबर है जिसका खामियाजा बिहार के मुसलमानों को उठाना पड़ रहा है। बिहार में मुसलमानों की आबादी 18 प्रतिशत है और बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट है उस हिसाब से मुसलमान का 42 से 43 mla होना चाहिए था मगर सभी पार्टियों से जीत कर कितने मुस्लिम विधायक आये  कुल 19 के करीब । ऐसा क्यों होता है ये सोचने और ग़ौर व फिक्र करने की बात है । हम को आबादी के हिसाब से बिहार की सियासत में हिस्सेदारी नहीं मिलती उस की ख़ास वजह हमारी बिहार की सियासत में भागीदारी कम है। हाँ हम सियासत तो करते हैं मगर हमारा दायर महदूद होता है हमारी सियासत चाय दूकान, पान दुकानों तक महदूद होती है पंचायत, ब्लॉक, ज़िला और प्रदेश के सतह की नहीं होती।आज हमें बिहार की सियासत में हिस्सेदारी लेने के लिए उन महदूद दायरों से बाहर निकलकर बिहार की सियासत में बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करने की ज़रूरत है तभी हमको बिहार की सियासत में आबादी के मुताबिक हिस्सेदारी मिल सकती है हमें बिहार की सियासत में अहम भूमिका निभाना होगा और बिहार के मुसलमानों की नुमाइंदगी करनी होगी

विशिष्ट पोस्ट

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी न के बराबर है जिसका खामियाजा बिहार के मुसलमानों को उठाना पड़ रहा है। बिहार में मुसलमानों की आबादी 1...