गुरुवार, 15 सितंबर 2016

नीतीश कुमार का एक और विकास तोहफ़ा

बच्चों के परीक्षा के परिणाम के आधार पर शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण मैनुअल बनाने और फिर इसके अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाएट) को दी गई है. राज्य सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के शिक्षा में बेहतरी लाने के लिए यह निर्णय लिया है.

अब नियमित रूप से कक्षा एक से आठवीं तक मासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा होगी. इसके लिए कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है. जिलों को भेजे गए संदेश में यह स्पस्ट कहा गया है कि, प्रारंभिक शिक्षा में बेहतरी की जिम्मेदारी डाएट की है. वे परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करेंगे और देखेंगे की बच्चो में ज्ञान का क्या स्तर है.

डाएट शिक्षकों को ऐसे प्रशिक्षित करेंगे कि वो आसानी से बच्चों की कमियां को दूर कर सकेंगे. डाएट को हीं शिक्षकों के सहायता के लिए स्वध्य्याय सामग्रियों का विकास करना होगा. राज्य के प्रारंभिक विध्यालयों में करीब चार लाख शिक्षक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें

अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें आप जनों से अपील है कि अगर आप प्रताड़ित किये जा रहे हैं कोई आप पर ज़ुल्म करता है या आ...