रविवार, 18 दिसंबर 2016

पैसे की कमी, इलाज के अभाव में टोला सेवक की अकाल मृत्यु

संजय सुमन रा0 उ0 म0 विद्यालय जनदाहा प्रखंड शिवाजीनगर जिला समस्तीपुर मे कार्यरत टोला सेवक का आज पैसे के अभाव मे ईलाज के कारण  निधन हो गया है।जिला संघ के द्वारा उनके आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा और तत्काल 11000 रूपये  उनके परिजन को देने का निर्णय लिया गया है ।जिलाध्यक्ष अनिल कुमार महतो समस्तीपुर ने संजय की अकाल मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

मालूम हो कि टोला सेवक और शिक्षा स्वयं सेवी का जुलाई2016से ही मानदेय लम्बित है इतना ही नहीं जनवरी 2016 से नियोजित टोला सेवक और शिक्षक स्वयं सेवक को अभी तक मानदेय का भुगतान किया ही नहीं गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी न के बराबर है जिसका खामियाजा बिहार के मुसलमानों को उठाना पड़ रहा है। बिहार में मुसलमानों की आबादी 1...