गुरुवार, 29 सितंबर 2016

उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन



परिहार  (सीतमढी)।प्रखणड लोक शिक्षा समिति की समन्वयक अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में प्रखणड संसाधन केन्द्र के सभा कक्ष में तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवक, टोला सेवक एंव प्रेरक का एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विस्तार से आठ सप्ताह के कार्यक्रम के बारे में बतलाया गया । बैठक में लेखा समन्वयक दुखा बैठा केआरपी विरेन्द्र यादव शिक्षा स्वयं सेवी मो○कमरे आलम ने बैठक को सम्बोधित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी

बिहार की सियासत में मुसलमानों की भागीदारी न के बराबर है जिसका खामियाजा बिहार के मुसलमानों को उठाना पड़ रहा है। बिहार में मुसलमानों की आबादी 1...