रविवार, 1 नवंबर 2020
सूरी समाज ने रालोसपा को किया समर्थन परिहार मे निर्वाचन हुआ दिलचस्प
सूरी समाज ने रालोसपा को किया समर्थन परिहार मे निर्वाचन हुआ दिलचस्प. परिहार में रालोसपा उम्मीदवार अमजद को सहयोग करने का सूरी समाज ने लिया निर्णय. सीतामढ़ी सोनबरसा प्रखंड के दोस्तिया में सूरी समाज की बैठक पुर्व मुखिया कमलदेव महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे सूरी समाज के 25 परिहार विधानसभा के हर गांव के लगभग 700 लोगों ने भाग लिया। पुर्व से चल रही बैठक में 21 सदस्यीय एवं 5 सदस्यीय कमिटी बनाई गई थी। कमिटी ने आज के बैठक में रालोसपा के उम्मीदवार अमजद हुसैन अनवर को समर्थन देने का प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित सभी लोगों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। सूरी समाज के लोगों ने कहा कि राजद कांग्रेस गठबंधन ने आश्वासन देने के बावजूद परिहार विधानसभा से टिकट नहीं दिया जबकि तेजस्वी यादव द्वारा आश्वत किया गया था। जबकि एन डी ए गठबंधन ने भी सूरी समाज को जिला मे एक भी टिकट नहीं दिया। समाज के लोगों ने कहा कि दोनों गठबंधन ने हमारे समाज के साथ छलावा किया, हमें उपेक्षित किया गया। जिससे पूरा सूरी समाज मर्माहत है। उपेंद्र कुशवाहा की नेतृत्व वाली असुदूददीन ओवैसी, मायावती एवं देवेंद्र प्रसाद यादव की गठबंधन ने सीतामढ़ी जिला में सुरसंड और बाजपटृी से सूरी समाज को टिकट दिया है। इसलिए परिहार से रालोसपा के उम्मीदवार अमजद हुसैन अनवर को अपना वोट देने के लिए वचनबद्ध हैं। समाज के लोगों ने कहा कि तन, मन, धन से हम सभी अमजद हुसैन के साथ है। अमजद हुसैन को भारी मतों से विजयी बनाने को संकल्पित हैं। यही नहीं समाज के लोगों ने दूसरे समाज के अपने परिचितों से वोट दिलाने की बात भी कही। सूरी समाज के इस निर्णय से परिहार का चुनाव रोचक और दिलचस्प हो गया है। अमजद हुसैन की स्थिति मजबूत हो गई है। सूरी समाज के इस निर्णय का बैठक में उपस्थित डॉ रंजना पूर्वे ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम इस निर्णय से प्रसन्न है। मुस्लिम समुदाय का हमें अपार समर्थन मिलता रहा है। आज हमें इस समाज का साथ देने में प्रसन्नता होगी। मैं अमजद के लिए चुनाव प्रचार भी करूंगी। बैठक में डॉ रंजना पूर्वे, सोनबरसा उप प्रमुख जय किशोर उर्फ ललित, जिला पार्षद संजय कुमार, मुखिया बीरेंद्र महतो, मुखिया तरूण कुमार, रघुनाथ महतो, राम नरेश मंडल, पैक्स अध्यक्ष आलोक महतो, रमेश महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरी नराय़ण, राम प्रताप मंडल, कपिलदेव महतो, उपेंद्र महतो, विनोद महतो, राम प्रीत महतो, महाबीर महतो, दीपक महतो, पूर्व सरपंच राज किशोर, राम प्रवेश महतो, जगन्नाथ पंजियार, कैप्टन फेकन महतो, केदार महतो, हरी नराय़ण महतो, सुरेश भगत, छोटे लाल महतो, विरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
विशिष्ट पोस्ट
अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें
अपनी समस्या हमें लिखें हम आप की आवाज़ बनेंगें आप जनों से अपील है कि अगर आप प्रताड़ित किये जा रहे हैं कोई आप पर ज़ुल्म करता है या आ...
-
Contact Us Sl# Name of Office /Directorate Office Address Office Contact Number Email -Address 1 Principal Secretary ,Education Department...
-
हाईस्कूल, प्रखणड संसाधन केन्द्र परिहार के सामने सड़क पर पानी का जमाव हाईस्कूल गाॅधी मैदान में जमा पानी
-
उप सचिव बिहार विधानसभा सचिवालय पटना एवं अवर सचिव शिक्षा विभाग पटना के पत्र के आलोक में प्रश्नावली में तालीमी मरकज़ से संबंधित सूचना की माँग...